मो बरकतुल्लाह में
अरवल, 02नवंबर:बिहार भाजपा के भीष्मपितामह, पूर्व राज्यपाल स्व. कैलाशपति मिश्रा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अरवल के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहे जनसंघ से पार्टी की सेवा जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया। केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने के पश्चात केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का अरवल में प्रथम आगमन पर उन्हें भव्य स्वागत किया गया । जगह जगह पर तोरण द्वार भी बनाया गया । जिले की सीमा प्रसादी इंग्लिश बाजार में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं भाजपा नेता पूर्व प्रमुख ई. संजय शर्मा के नेतृत्व में कई दुपहिया वाहन एवं छोटी गाड़ियों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कैलाशपति मिश्र जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । सभागार में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कैलाशजी का पूरा जीवन संगठन के लिए समर्पित रहा। जीते जी उन्होंने अपने वसूलों से कभी भी समझौता नही किया। प्रतिकूल राजनीतिक परिस्थिति में भी उन्होंने जनसंघ व भाजपा को संबल बनाया। आज इन्हीं मनीषियों के त्याग व तप के बल पर भाजपा न केवल देश में बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बनी है। कार्यक्रम में कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र ऐसी विभूति थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया । इस कार्यक्रम में भाजपा के पंचायत स्तर के कार्यकर्ता शिरकत किए । इस कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह,भाजपा नेता पूर्व प्रमुख ई संजय कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुन्दर शर्मा, राम विनय शर्मा, अजय पासवान, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, रामाशीष दास, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, सजीव कुमार, सविता शर्मा,आनंद चन्द्रवंशी, आनन्द चन्द्रवंशी,रिंकू कुमारी,मुन्नी चन्द्रवंशी,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरेन्द्र शर्मा अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री,कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार,धनंजय कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शुभचिंतक उपस्थित रहे।