ePaper

अज्ञात वाहन की चपेट में वीटीआर के एक बंदर की हुई मौत

एस हैदर
बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बगहा वाल्मीकि नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बंदर की निर्मम मौत हो गई। जिससे बंदरों के समूह में मायूसी देखने को मिला। वन प्राणि अक्सर वाहनों की चपेट में आ रहे हैं। यह घटना सिरसिया धोबहा के बीच में हुई। मदनपुर रेंजर बजेंद्र कुमार को इस घटना के बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत फॉरेस्ट गार्ड को घटनास्थल पर भेजा। रेंजर ने बताया कि वीटीआर क्षेत्र में अक्सर लोग तेज गति से गाड़ी चला रहे हैं। जिसके कारण वन प्राणियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही रेंजर ने बताया कि वन प्राणियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। सभी लोगों को वन प्राणियों की सुरक्षा करना है। इसका कोई भी व्यक्ति अगर पालन नहीं करता है तो पकड़े जाने पर वन अधिनियम के तहत उसे व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रेंजर ने लोगों से अपील की है कि वन क्षेत्र में वाहन को धीमा चलाएं। वहीं अक्सर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों की चपेट में जंगली जानवर आ जाते है। जानवरों के सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय वीटीआर प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा। ऐसे में जंगल के जानवरों के संरक्षण के लिए उचित उपाय करने की जरूरत वीटीआर प्रशासन को है, जिससे वन प्राणियों का संरक्षण किया जा सके।
Instagram
WhatsApp