अरुण मिश्र, गोपालगंज.
शहर के रामनरेश नगर इस्तित सुदर्शन सेन्ट्रल स्कूल में आज सावन महोत्सव मनाया गया स्कूल के निर्देशक ई विजय कुमार सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया स्कूल के सभी बच्चों के लिए ड्रेस कोड रखा गया था इसमें सभी बच्चे भगवान के ड्रेस में आए कोई भगवान शंकर, कोई हनुमान, राम सीता, कृष्ण, विष्णु, लक्ष्मी , दुर्गा आदि रूप मे आए साथ ही बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम मे नृत्य और भजन गाया। ई विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य है कि इस आधुनिक युग में बच्चे अपने सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहें साथ आज बच्चों का मोबाइल से जुड़ाव हो गाया जिससे बच्चे आपने सभ्याता और संस्कृति से दुर होते जा रहे है मुख्य उद्देश उने आपने सभ्याता और सावन के पावन महीने के बारे में बताना की इस महीने का कितना महोत्व है हमारे जीवन में जिससे बच्चो पे इसका बुरा प्रभाव पड़ता जा रहा है साथ ही सावन के इस पावन महीने के बारे में बताना है साथ
इस अवसर पे सभी अभिभावक और दीपक सिंह,प्राचार्य ई आदर्श कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह भीम कुमार, गौरव कुमार, अशोक कुमार, अभिनव कुमार, प्रियांका कुमारी, प्रीती कुमारी, निशा कुमारी, अंकिता कुमारी , नागेन्द्र कुमार, प्रिया कुमारी आदि शिक्षक उपस्तित रहे साथ ही अभिभावक राजन सिंह, संगीता देवी, रीमा सिंह, संतोष कुमार, रणधीन कुमार,गौरव, प्रियंका चांदनी प्रीति अशोक भीम अभिनव शिक्षक उपस्थित रहे.