मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 21अगस्त:औरंगाबाद से पटना जाने के क्रम में वालीदाद बाजार में भाजपा नेता दीपक शर्मा एव किसान मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश सम्राट के नेतृत्व में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया । स्वागत से अभिभूत होकर आभार करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता निष्ठावान मेहनती एवं नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास बिहार के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हैं जिसका परिणाम आज सबके सामने है उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एनडीए सरकार में हर समाज के लोगों का अटूट विश्वास है। सभी समाज के लोग एनडीए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। एनडीए विकास की राजनीति करती है, विकास के मुद्दों पर बात करती है । पिछले 11 वर्षों में केंद्र की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने ने कहा की 22 तारीख को गया में प्रधानमंत्री मोदी को आगमन को लेकर ज़्यदा से ज़्यादा लोग पहुँचे उन्होंने ने कहा की देश की राजनीति की संस्कृति को बदला है। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से विकास के कार्य किए जा रहे है। इन वर्षों में सभी क्षेत्र में काम हुए हैं। बिहार के लिए अगला पांच साल काफी महत्वपूर्ण है। अब हम विकसित बिहार की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस स्वागत के मौके पर भाजपा नेता विक्की दुबे अभिषेक कुमार सूरजमल सिपाही अविनाश पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
