मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,13मई:कार्यालय नगर परिषद अरवल में श्रीमती साधना कुमारी मुख पार्षद नगर परिषद अरवल के द्वारा जनता दरबार के माध्यम से नगर वासियों के समस्या को सुना गया एवं उसका समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया गया।
जनता दरबार में वार्ड संख्या 23 से नगर वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना पर समस्या सुना गया एवं नए प्रधानमंत्री आवास योजना पर आवेदन भरे नगर परिषद के जनता दरबार में 40 से 50 लोगों ने अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिए वार्ड संख्या 23 में जो भी समस्या होगा उसका संविधान किया जाएगा और जो भी दिक्कत हो तो नगर वासियों हमसे मिल सकते हैं मैं आप लोगों के सेवा करने के लिए 24 घंटा तैयार हुं
जनता दरबार के द्वारा नगर परिषद के इसी प्रकार के कई सारे समस्याओं का समाधान किया गया।
अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी ने कहा कि मैं अपने वादे के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार कार्यालय नगर परिषद अरवल में लगाती हूं। और जनता दरबार का प्रचार लगभग वार्ड के हर गांव तक जा पहुंच चुका है कि मंगलवार को जनता दरबार लगाकर नगर वासियों का समस्या का समाधान किया जाता है और लोग इसी उम्मीद के साथ जनता दरबार में भाग लेते हैं और मैं पूर्ण प्रयास करती हूं कि मेरे जनता दरबार में आए सभी पीड़ित एवं सहयोग्य लोगों को सहायता कर सकूं। और यह जनता दरबार हमेशा से लगता आ रहा है और लगते ही रहेगा।
जनता दरबार में उपस्थित श्रीमती साधना कुमारी मुख्य पार्षद नगर परिषद अरवल, वार्ड पार्षद दीपू रंजन उर्फ लालू जी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 14 इस्लाम मुखिया जी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 08 वार्ड पार्षद 16 नुरैन जौहर राजेश चौधरी जी एवं कार्यालय कर्मी एवं नगर वासी उपस्थित रहे।