किशनगंज 9 अक्टूबर(आफताब आलम)
महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश के आलोक किशनगंज जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत शहीद अशफाक उल्ला ख़ाँ स्टेडियम ख़गडा़ में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाल राज और उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता व जिला प्रशासन किशनगंज के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर कर डीएम ने बेटियों को सदा ऊंचाई की ओर बढ़ने का संदेश दिये, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, विशाल राज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से बच्चों में एक नई जागृति मिलती है, चाहे कला क्षेत्र में हो कल्चर या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, सरकार चाहती है कि बच्चे खेलकूद और कला, संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़े और राज्य ही नहीं देश व विदेशों में अपनी प्रतिभाओं को दिखाए सम्मान व पुरुस्कार प्राप्त करे। जिले के खेल अवसंरचना को गिनाते हुए बच्चो से खेल में रुचि लेने की अपील किये।
इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किशनगंज जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अम्बेडकर विद्यालय के छात्रों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मोमेंटो एवं ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी अजमल ख़ुर्शीद द्वारा बताया गया की महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण का ध्यान रखा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया गया।
इस कार्यक्रम ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी MDM, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं किशनगंज जिला अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम किशनगंज के जिला मिशन समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक, जेंडर स्पेशलिस्ट, महिला पर्यवेक्षिका एवं विभिन्न सरकारी स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे ।