अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख,
गोपालगंज – राज्य नागरिक परिषद् के उपाध्यक्ष एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा से मिलकर गोपालगंज को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने हेतु अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का आग्रह पत्र देकर किया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में उनसे मिलकर पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि अभी तक गोपालगंज जिला में वर्षा अनुपात बहुत कम है अभी तक वर्षा 330 मिली मीटर होनी चाहिए थी,जिसके सापेक्ष गोपालगंज जिला में अभी तक अस्सी प्रतिशत बरसात कम हुई है, गोपालगंज जिला में अभी तक मात्र 69 मिलीमीटर हीं वर्षा हुई है जिसकारण किसानों की लगाई हुई धान और मक्का फसल के बिचड़े सूख रहें हैं, गोपालगंज जिले की बेहद उत्पादक फसल गन्ना भी पानी के अभाव में सुख रहे हैं, किसानों का बुरा हाल है।
नागरिक परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों की फसलों का मुआवजा मिले इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से एक टीम गठित कर खेतों में लगे फसलों की जांच कराकर उनके अनुदान का लाभ देने की आवश्यक कार्रवाई नितांत आवश्यक है।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने जिला पदाधिकारी से गोपालगंज जिला के विभिन्न नहरों में पानी छोड़ने और सिंचाईं के लिए बैकुंठपुर, सिधवलिया में बंद पड़े कई नलकूपों को चालू करने का आग्रह किया है, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने डीएम को बताया कि नहरों में पानी छोड़े जाने और नलकूपों के चालू होने से इसके जल से किसान अपनी खेती,पटौनी और बुआई कर सकते हैं पानी के अभाव में फसलों के सुखने से किसान बेहाल और परेशान हैं नहरों और नलकूपों से जल निकासी की व्यवस्था होने से किसानों और फसलों के पैदावार में उन्नति होगी एवं समय रहते फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी ने प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह के पत्र एवं उनके सुझाव के आलोक में अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्या के त्वरित समाधान एवं गोपालगंज जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए एक टीम गठित कर सर्वे एवं जांच कराने का आश्वासन दिया।
