ePaper

कजरा सौर ऊर्जा परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

पटना, 19 फरवरी 2025: ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल, श्री पंकज कुमार पाल ने लखीसराय स्थित कजरा सौर ऊर्जा परियोजना की समीक्षा की। बैठक में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एल एंड टी के प्रतिनिधियों ने परियोजना की कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

कजरा सौर ऊर्जा परियोजना बिहार की सबसे बड़ी सौर परियोजना है, जिसमें 185 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता और 254 मेगावाट आवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल है। प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसमें इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर, सोलर मॉड्यूल, हाई टेंशन पैनल और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की स्थापना शामिल है। ऊर्जा सचिव ने परियोजना स्थल पर प्रमुख सामग्रियों की उपलब्धता मई माह तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परियोजना के क्रियान्वयन में अब तक 100% साइट मोबिलाइजेशन, इंजीनियरिंग प्रगति, प्रमुख उपकरणों के ऑर्डर और सामग्री प्राप्त करना शामिल हैं। एमएमएस पाइलिंग, मॉड्यूल इंस्टॉलेशन, डीसी और एसी केबलिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी तेज़ गति से जारी है। स्विचयार्ड और अन्य संरचनात्मक कार्यों को जुलाई के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के समय पर क्रियान्वयन से बिहार में स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को इस वर्ष सितंबर तक कमीशन करने को निर्देश दिए गए।

Instagram
WhatsApp