ePaper

सुपौल में हो विश्वविद्यालय की स्थापना : मिन्नत रहमानी

विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव समय पर हो ।
छात्र संवाद कार्यक्रम में उमड़ी छात्रों की भीड़ ।

सुपौल ।
सोमवार को सुपौल शहर के पब्लिक लाइब्रेरी & क्लब में विभिन्न छात्र संगठन द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूल, कॉलेज के सैकड़ों छात्र एवं छत्राओं ने भाग लिया । छात्रों के इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी शामिल हुए। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न छात्र संगठनों से आए हुए छात्रों ने रहमानी के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी। छात्रों ने सरकार के ऊपर उनके साथ नाइंसाफी करने की बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ससमय से परीक्षा नहीं लिया जाता है। कॉलेज परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। कॉलेज की माहौल को गंदा किया जाता है जिस पर कॉलेज के प्रशासन द्वारा कोई छात्र हित में फैसला नहीं लिया जाता है। छात्रों की बात सुनने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिन्नत रहमानी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जिस प्रकार छात्रों के हितों को अनदेखी करती है वो छात्रों के मौलिक अधिकार का हनन है । विगत कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव को भी रोक दिया गया है जिससे स्पष्ट है कि सरकार छात्रों की आवाज़ को दबाना चाहती है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा । आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई NSUI के प्रत्याशी को उतारा जाएगा जिससे कि महाविद्यालय की समस्याओं के निदान में सहायता मिलेगी ।

रहमानी ने कहा कि आज युवा पढ़ लिख कर भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं । बीपीएससी समेत सभी परीक्षा के पेपर लीक होने की खबर आती रहती है । नई नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने और रोजगार के अवसर को खत्म किया जा रहा है। भारतीय रेल में लगभग 14 लाख कर्मचारी थे घट कर साढ़े बारह लाख रह गए । एलआईसी में दो लाख कर्मचारी थे अब एक लाख से कम हैं। इसी तरह सारे सरकारी बैंक में लगभग बारह लाख से अधिक कर्मचारी थे आज घट कर सात लाख से कम हो गए हैं। सेना में रिज़र्व फोर्स मिलाकर पच्चीस लाख लोग नौकरी कर रहे थे अब वह घट कर बीस लाख से कम रह गए हैं।
ऐसे ही देश के सभी क्षेत्र में सरकारी नौकरियों के अवसर खत्म कर उसको अडानी अंबानी जैसे कॉर्पोरेट को सौंपा जा रहा है जहां आपको रोजगार और नौकरी के अवसर सीमित कर दिए जायेंगे। अदानी ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक समूह में से एक है पर उसके यहां मात्र 36000 लोग जॉब कर रहे हैं। वहीं सरकार की सिर्फ एलआईसी में कटौती के बाद भी करीब एक लाख लोग जॉब कर रहे हैं। नेहरू जी के समय सिर्फ तीस लाख से सरकारीकरण की गई LIC आज तीस लाख करोड़ से अधिक क़ीमत की हो गई है। इसे भी बीजेपी सरकार अडानी जैसों को बेच देना चाहती है। जबकि अडानी की कंपनी की क़ीमत फर्जी तरीक़े से बढ़ाने के बाद भी आज सत्रह लाख करोड़ ही है। अब समझें इतनी छोटी कंपनी अपने से दुगुनी बड़ी कंपनी को कैसे ख़रीद सकती है? यही बेईमानी है। आपकी एलआईसी को फर्जी तरीक़े से आप से छीन एक प्राइवेट आदमी को दे देना, मतलब आपका धन रोजगार छीन दूसरे को जबरदस्ती दिला देना।
रहमानी ने कहा कि कांग्रेस के समय में हर जिला में नवोदय विद्यालय खुले, आईआईटी, आईआईएम , कॉलेज यूनिवर्सिटी, एम्स खुले, अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो खुला, परमाणु अनुसंधान संगठन बार्क खुला, हज़ारों संस्थान खुले जिसके दम पर भारत आगे बढ़ा। आज उन्हें बंद करने या बेचने का खेल चल रहा है या ग़रीब लोग वहां पढ़ कर रिसर्च न कर सकें उसकी साज़िश चल रही है।राजीव गांधी जी ने देश के सभी जिले में नवोदय विद्यालय खोला क्या मकसद था देश के आम छात्र, ग़रीब परिवार के बच्चे को समुचित अवसर मिले वह आगे बढ़े! पर आज क्या हो रहा है सिर्फ परीक्षा पर झूठी चर्चा! यहाँ तक कि आज भी सुपौल शहर ही नहीं बल्कि पूरे सुपौल ज़िला में जितने कॉलेज हैं वो कांग्रेस के जमाने की दें है ।
छात्र संवाद कार्यक्रम में छात्र नेता के रूप में रौनक कुमार यादव, पुष्पा कुमारी, पुष्पा मंडल, राहुल कुमार, रोशन कुमार, राजा कुमार मंडल, सुनील कुमार, नीतीश कुमार, अनंत कुमार, रोशन कुमार गुप्ता, राहुल यादव, शशिकांत कुमार गुप्ता, नितेश कुमार , प्रशांत आनंद , प्रमोद यादव , मोहम्मद अबूल कैश, मोहम्मद मुस्ताक, सोनू आज़ाद, नरेश झा, शुभंकर मिश्रा, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, सरल राय आदि मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp