कुचायकोट। संवाददाता
स्थानीय बाजार में स्थित बीबीसी ऑल ग्रोइंग विघालय में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ एचपी यादव, अमरेश कुमार व विघालय के निदेशक धीमेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद विधालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्रा अनु, प्रिया, नूर जन्नत, रौशनी, सुहानी, नाजनी व ज्योति की टीम ने एक बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय में पढ़ाई में प्रथम स्थान पाने वाले व कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओ में ऋतिक तिवारी, अंश गुप्ता, आकृति कुमारी, सुशील कुमार, आंचल कुमारी, नाजनी प्रवीन, युवराज यादव, समस राजा, साक्षी कुमारी, विराट, नव्या, प्रतिष्ठा, अर्पिता, आर्या, श्रेया व जौहर शामिल है। मौके पर भोला राय, बड़कू तिवारी अरविंद कुमार, शशि रंजन श्रीवास्तव ,वेद प्रकाश कुमार,कलश वर्मा, नुसरत आरा,ज्योति यादव, संगीता कुमारी , अंजली कुमारी ,सुरभि कुमारी पिंकी कुमारी, वंदना कुमारी, नियाज आलम आदित्य कुमार, प्रवीण पांडेय व सतीश कुमार थे।