ePaper

अलीगढ़ में वकीलों ने दीवानी परिसर में धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

अलीगढ़: 12 मार्च सदफ खान।होली के रंगों में सराबोर दीवानी परिसर में शनिवार को वकीलों ने हर्षोल्लास के साथ होली महोत्सव मनाया। इस आयोजन में सैकड़ों वकीलों ने भाग लिया और फूलों व गुलाल के साथ होली खेली।
दीवानी परिसर में आयोजित इस होली महोत्सव का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। मंच से वकीलों ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर वकीलों ने जमकर नृत्य किया और फाग गीत गाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि “होली का त्योहार आपसी सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है और आपसी संबंध मजबूत होते हैं।”
वहीं, कार्यक्रम के दौरान वकीलों ने विभिन्न पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुतियां दीं और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। साथ ही, महोत्सव में विशेष पकवानों और मिठाइयों का भी आनंद लिया गया।
इस मौके पर दीवानी परिसर पूरी तरह से रंग-बिरंगा नजर आ रहा था। होली के इस महोत्सव ने वकीलों के बीच ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आयोजन का समापन हुआ।इस प्रोग्राम में  एडवोकेट नागेंद्र कुमार, एडवोकेट अब्दुल कादिर, एडवोकेट विनय यादव, एडवोकेट गजेंद्र सिंह, एडवोकेट सोनू, एडवोकेट सैमुअल सिंह और एडवोकेट रविंद्र पाल चौहान मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp