ePaper

एसडीएम ने बगहा दो नगर के सभी घाटों का किया निरीक्षण

एस हैदर
बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार द्वारा बगहा नगर पालिका क्षेत्र के बगहा दो के सभी घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो बिड्डू कुमार राम, अंचलाधिकारी निखिल  मौजूद थे। एसडीएम ने मंगलपुर घाट बगहा दो,नगर क्षेत्र के नरैनापुर घाट,कैलाशनगर घाट,काली घाट,गोला घाट, शास्त्रीनगर घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण कर आला अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित लोगों से घाटों की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वैसे सभी घाटों को चिन्हित किया गया। एसडीएम ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के ख्याल से घाटों पर पानी की गहराई को बैरिकेडिंग करने, पानी मे उतरने के लिए नीचे ढलान की व्यवस्था तथा सभी घाटों पर नाव व स्थानीय तैराकों की मौजूद रहने का निर्देश दिया। पर्याप्त रूप से रोशनी भी व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिए बीडीओ, सीओ सहित नगर परिषद को निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने बगहा नगरपालिका के सभी घाटों की साफ-सफाई एवं आवागमन चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
Instagram
WhatsApp