ePaper

पिकअप गाड़ी से सरेआम यूरिया की कालाबाजारी कर रहे तस्कर, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

एस हैदर
प्रखंड बगहा दो के सेमरा थाना अंतर्गत पैकवलिया मर्यादपुर पंचायत के भूरवलिया वार्ड नंबर आठ में सरेआम यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आए तस्कर। भूरवलिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी दर पर यूरिया नही मिल रहा और ना ही सरकारी , पंजीकृत दुकानों पर यूरिया उपलब्ध है। यह सिलसिला लगातार कुछ दिनों से चल रहा है। प्रशासन के द्वारा भी कई दुकानों में छापामारी की गई। इसके बाद भी तस्कर सरेआम यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आ रहे हैं।
 पैकवलिया मर्यादपुर पंचायत के भूरवलिया  गांव के ग्रामीण किसानो ने आरोप लगाया है कि सोमवार को अहले सुबह के समय  यूरिया से भरी पिकअप गाड़ी नंबर बीआर 31जीबी1120 द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करते नजर आ रहे है।
 वही इस घटना की जानकारी बगहा दो के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गई। बगहा दो के नवागत कृषि पदाधिकारी रंजीत राव द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना हमें नहीं थी। अगर इस तरह की घटना हुई है। तो उसकी जांच होगी। विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ निश्चित होगी।
Instagram
WhatsApp