ePaper

अरवल के मधु श्रवा मेला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा जनसभा का आयोजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,06नवंबर:जिला के मधु श्रवा मेला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा जन सभा का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं मंच संचालय प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्टार प्रचालक गुड्डू राजवंशी के द्वारा किया गया संबोधित करते हुए सुहैल भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार पंचम कुमार रजवार ने कहा कि मैं एक गरीब परिवार का बेटा हूं मुझे एक बार अरवल विधानसभा से सेवा करने का मौका दे और उन्होंने कहा कि रजवार एवं राजवंशी समाज के लोगों ने भाजपा और राजद को सिर्फ वोट करते आया है लेकिन भाजपा और राजद के लोग रजवार समाज लोगों सिर्फ फायदा उठाया लेकिन हमलोग को किया मिला इसलिए आपके समाज के एक बेटा चुनाई मैदान में उतरे हैं इसलिए आप लोग हमें सपोर्ट करे तक आपके बेटा विधानसभा में लड़ कर आपका हक दिलाने का काम करेंगे संबोधित करते हुए ओम  प्रकाश राजभर ने कहा कि रजवार कोई नही जानता था लेकिन जब हम आए हैं तब से लोग जान गया है उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सत्ता में आयेगे तो सभी लोगों को 5 डिसमिल जमीन देने का काम करूंगा सभी गरीब लोगों को शिक्षा मुफ्त दिया जाएगा इसमें उपस्थित डॉ अरविंद राजभर राष्टीय प्रमुख महा सचिव उदय नारायण राजभर प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे
Instagram
WhatsApp