अलीगढ़ 18 मार्च फैसल
खान।पूर्व सदस्य विधान परिषद मा० जगवीर किशोर जैन ने जिला अलीगढ़ की कार्यकारिणी बैठक में बताया कि 19 मार्च से जिले के 4 विद्यालयो में मूल्यांकन का कार्य होना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं नेता शिक्षक दल श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी के आवाहन पर सभी शिक्षक साथी अपने बाह में काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन करेंगे और सरकार को अपने एकता के बल पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करके पुराने पेंशन की बहाली, धारा 21,12,18 को पुनः लागू करवाना,वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा हेतु संघर्ष के इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव ने सभी पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं विभिन्न समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निम्न कार्यक्रमानुसार प्रातः 10 बजे एकत्र होकर आंदोलन में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे
*दिनांक 19-03-2025 श्री महेश्वर इण्टर कालेज, सासनी गेट*
*दिनांक 20-03-2025 रघुवीर सहाय इण्टर कालेज आगरा रोड अलीगढ़*
*दिनांक 21-03-2025 एस०एम०बी० इण्टर कालेज रामघाट रोड अलीगढ़*
*दिनांक 22-03-2025 नौरंगी लाल राजकिय इण्टर कालेज अलीगढ़*
जिला मंत्री मोहित जैन ने समस्त शिक्षकों से अपील की है कि सभी क्रांतिकारी संघनिष्ठ शिक्षक साथी काली पट्टी बांध कर ही मूल्यांकन कार्य को करे।
बैठक में मुकेश कुमार शर्मा (पूर्व जिलाध्यक्ष),महेश कुमार (पूर्व जिला मंत्री),ऋषीन्द्र कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष),हुकम सिंह (कोषाध्यक्ष),अजय कुमार शर्मा (ऑडिटर) आदि उपस्थित रहे।