ePaper

डीएवी पब्लिक स्कूल अरवल,अमरा के कैंपस में बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया।

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,17जुलाई:डीएवी पब्लिक स्कूल अरवल, अमरा में आज एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना था। प्राचार्य महोदय ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया और सभी से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि वे भविष्य में बड़े वृक्ष बन सकें।
विद्यालय परिवार और बच्चों ने मिलकर विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधे लगाए और हरित वातावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षक विकास कुमार यादव, संजीव कुमार, शाहिस्ता परवेज एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है।
Instagram
WhatsApp