ePaper

भुजपुरा क्षेत्र में महिला की मौत

मौत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ: 12 अप्रैल सदफ खान।थाना सासनी गेट क्षेत्र के भुजपूरा  में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर पर  गलत इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों का कहना है कि महिला को बदन मे दर्द की  शिकायत थी  जिसके बाद वो एक निजी क्लीनिक में चली गई।डॉक्टर ने तुरंत एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन उसके बाद महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। जल्द ही वह बेहोश हो गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे महिला की जान चली गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की भीड़ क्लीनिक के बाहर जुट गई और आक्रोश जताया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।भुजपूरा चौकी प्रभारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है
Instagram
WhatsApp