ePaper

बेगूसराय में 30 नवंबर को उर्दू कॉन्फ्रेंस,तैयारी पूरी

बेगूसराय: बिहार अंजुमन तरक्की ए उर्दू के द्वारा शनिवार के दिन 30 नवंबर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय उर्दू कांफ्रेंस को लेकर अंतिम दौर की बैठक बदरूल इस्लाम मदरसा में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष मौलाना परवेज आलम मुजाहिरि ने की.जिसमें 30 नवंबर को आयोजित होने वाले उर्दू कांफ्रेंस को सफल बनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।एक दिवसीय उर्दू कॉन्फ्रेंस में मुख्यातिथि के रुप में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व बिहार अंजुमन तरक्की ए उर्दू के राज्य सचिव अब्दुल कय्यूम अंसारी शामिल होंगे।जिला सचिव व मुंगेर विश्विद्यालय के सीनेट सदस्य मो.रुहुल्ला ने बताया कि अंजुमन तरक्की ए उर्दू के तरफ से शहर के बदरूल इस्लाम मदरसा में एक दिवसीय उर्दू कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी मुकम्मल हो गई।इस उर्दू कांफ्रेंस में उर्दू साहित्य एवं शिक्षा से जुड़े लोग शामिल होंगे।साथ ही उन्होंने उर्दू  प्रेमी से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।इस बैठक में अध्यक्ष मोहिउद्दीन चांद,जिला सचिव व मुंगेर विश्विद्यालय के सीनेट सदस्य मो.रुहुल्लाह,मौलाना परवेज आलम मुजाहिरि,मुफ्ती शब्बीर अनवर कासमी,जिला प्रवक्ता कौनैन अली, कार्यालय सचिव कारी अरमान नजरूल हक जामेई,आदि मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp