पटना, 07 जुलाई 2025
पटना स्थित जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। इस बैठक में पार्टी के माननीय विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं वरिष्ठ नेतागण वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुडे़ तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
अपने संबोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत अमूल्य होती है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि पार्टी के सभी साथीगण 26 जुलाई तक अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से इस अभियान में भाग लें और आमजन के बीच व्यापक जनजागरूकता फैलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ में पूरे जोश और समर्पण के साथ जुटना है।
इसके साथ ही उन्होंने 8 जुलाई को जद (यू0) द्वारा प्रदेशभर में पंचायतवार आयोजित की जाने वाली साइकिल रैली को भी पूर्ण सफलता दिलाने का आह्वान किया।
इस बैठक में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह माननीय विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं श्री परमहंस कुमार उपस्थित थे।