अलीगढ़ 26 जुलाई फैसल खान।अग्रवाल परिषद् मातृशक्ति का अधिष्ठापन समारोह इस बार उल्लास, भक्ति और सौहार्द से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का आयोजन होटल मेनलोज इन, मेरिस रोड पर भव्य रूप से किया गया, जहाँ श्रद्धा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
शुभारंभ श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे संस्था की संस्थापिका, संरक्षिका एवं 2025-26 की नई कार्यकारिणी ने संयुक्त रूप से किया। इसके उपरांत पवन मोरनी व उपेन्द्र सिंघल द्वारा नई टीम—अध्यक्ष शिखा जिंदल, सचिव रचना गोयल, कोषाध्यक्ष गार्गी गुप्ता व मीडिया प्रभारी सीमा जैन को शपथ दिलाई गई।
भजन संध्या का सुंदर आरंभ रुचि अग्रवाल, चंद्रा अग्रवाल और नीरजा जैन की मधुर प्रस्तुतियों से हुआ, जिसने समां बाँध दिया। वहीं अर्चना अग्रवाल, छाया गर्ग, कमलेश अग्रवाल, आभा गर्ग, आभा सिंघल, रचना, निधि, शिखु और शिखा के नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मनीषा और दीप्ति ने अतिथियों का अत्यंत मोहक अंदाज में स्वागत किया। एक से बढ़कर एक भजनों में सभी सदस्य इतने लीन हो गए कि सभी ने आनंद में झूमकर वातावरण को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुंजन, युक्ति, एकता और शैली का विशेष सहयोग रहा।
मीडिया से पधारे सम्मानित अतिथियों का भी सम्मान किया गया। धारा न्यूज एवं रेड हैंडेड के मौहम्मद आमिर सिद्दीकी, हिंदुस्तान के प्रतीक से सदफ खान, और दैनिक तासीर से फैसल खान को स्मृति-चिन्ह भेंटकर ससम्मान मंच पर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन नारी शक्ति की संगठित छवि और सांस्कृतिक भव्यता का अद्भुत उदाहरण बन गया, जिसकी स्मृति सभी के हृदय में लंबे समय तक बनी रहेगी।
