ePaper

सोनभद्र में बिजलीकर्मी ने नशे की हालत में खुद को जलाया, मौत

उत्तर प्रदेश, 22 सितंबर

शक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक बिजलीकर्मी ने नशे की हालत में अपने परिजनों से विवाद होने के बाद अपने शरीर पर थिनर डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात में बांसी गांव निवासी 50वर्षीय बिजलीकर्मी अशोक गुप्ता नशे की हालत में घर पहुंचा। नशे की हालत में घर पहुंचते ही उसका परिजनों से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद अशोक गुस्से में आ गया और अपना बिस्तर व कपड़ा लेकर घर के बाहर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आ गया। सड़क पर बिस्तर, कबंल आदि को थिनर से जलाकर उसी पर बैठ गया। वह गंभीर रूप से झुलस गया। आग में जलते देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाया। तबतक अशोक लगभग अस्सी प्रतिशत जल गया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल गये जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हूए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर वापस आ गए। रविवार की सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने शक्तिनगर थाने पर सूचना दिया। सूचना पाकर मौक पर पहुंंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Instagram
WhatsApp