केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को सीबीआई की ओर से तैयार किए गए पोर्टल भारतपोल की शुरुआत कर दी है. इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के जरिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी. सीबीआई देश का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने भारतपोल के बारे में बताया कि नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारतपोल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों तथा केंद्रीय जांच एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े लोगों या अन्य मामलों को लेकर इंटरपोल से सूचना मांगने में आसानी होगी. इसके जरिए जल्द अनुरोध भेजा जा सकेगा. भारतपोल के लॉन्चिंग के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारतपोल के लॉन्च के बाद देश की तमाम पुलिस और एजेंसियां त्वरित कार्रवाई कर पाएंगे. यह पोर्टल देश की इन्वेस्टीगेशन को एक नए युग में लेकर जाएगा.” देश में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई को इंटरपोल संपर्क अधिकारियों तथा यूनिट अधिकारियों को शामिल करके देश के सभी कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों के साथ एक ही मंच पर जोड़ता है. किसी भी मामले में इंटरपोल को नोटिस भेजने के लिए तेजी से अनुरोध किया जा सकेगा, साथ ही यह सुरक्षित और संरचित भी रहेगा. ये दुनियाभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए वैश्विक सूचनाओं का मंच है. इंटरपोल चैनलों के जरिए 195 देशों से आपराधिक मामलों और विदेश में जांच के लिए भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को त्वरित अंतरराष्ट्रीय मदद की सुविधा प्रदान करता है. मदद के लिए 195 विदेशी देशों से अनुरोध या उनके द्वारा साझा की गई आपराधिक खुफिया जानकारी को कार्रवाई या भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जानकारी के लिए प्रेषित किया जा सकता है. प्रासंगिक दस्तावेजों और क्षमता निर्माण संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगा. जांच एजेंसियों की कामयाबी की कहानियों और नए घटनाक्रम को प्रदर्शित करने के लिए भारतपोल एक अहम विंडो के रूप में काम करेगी.
Related Posts
पीएम मोदी की चिट्ठी पाकर भावुक हुईं दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं, वडोदरा रोड शो में भेंट की थी पेंटिंग
गुजरात के वडोदरा की दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर आज गदगद हैं. दीया गोसाईं ने…
बीजेपी में शामिल होने से पहले बढ़ी चंपई सोरेन की सुरक्षा, जेड प्लस कवर में रहेंगे पूर्व सीएम
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह से मुलाकात के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री…
‘भूल भुलैया-3’ में नजर आएंगी कियारा आडवाणी
कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया-3′ को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के…