अलीगढ़ 15 अक्टूबर सदफ खान।
कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के बैनर तले एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आरिफ अली खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को उनके उत्कृष्ट कार्य, जनसहज स्वभाव और प्रभावी पुलिसिंग के लिए स्मृति चिन्ह और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।समारोह के दौरान एसएसपी नीरज कुमार जादौन की अलीगढ़ में की गई नियुक्ति को शहर के लिए सौभाग्यपूर्ण बताते हुए संगठन ने कहा कि उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जनता से जुड़े मुद्दों पर तुरंत संज्ञान लेने और मीडिया के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए पत्रकार समुदाय ने उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रजनी रावत, शबनम , मनीष आनंद, ममता राजपूत, पिंकी राजपूत, एडवोकेट शकील कुरैशी,चौधरी क़ासिम हसन, एम एस जावेद, प्रमोशन अधिकारी असलम खान, पवन गांधी, प्रत्रकार अकील अहमद,पत्रकार भानु प्रकाश सैनी, पत्रकार गुलाब नबी, पत्रकार फैसल खान, पत्रकार सदफ़ खान, पत्रकार आमिर सिद्दीकी, पत्रकार शकील अहमद, पत्रकार कामिनी कपूर, शादाब खान, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद राजा, आदिल कुरेशी, वसीम राजा आदि शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में पत्रकार संगठन ने समाज और प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद और सहयोग का संकल्प लेते हुए कहा कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, जो व्यवस्था और मीडिया दोनों को सशक्त बनाएं।कलम की ताकत संगठन ने यह संदेश दिया कि रचनात्मक पत्रकारिता और प्रशासनिक संवेदनशीलता मिलकर समाज में विश्वास और व्यवस्था की नई मिसाल कायम कर सकते हैं।
