गोरखपुर 29 फरवरी, 2024: मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अवधेष कुमार ने 29 फरवरी, 2024 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 29 फरवरी, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 17 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवा निवृत्त रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हंै।
![](https://www.hkpnews.com/wp-content/uploads/2024/02/22-4-300x200.jpg)
आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के आई.टी.सेन्टर में सेवानिवृत्त लेखा कर्मचारियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रधान वित्त सलाहकार श्री संजीव जैन ने लेखा विभाग के उप वित्त सलाहकार एवं लेखाधिकारी/यातायात श्री प्रतीक कुमार चैधरी एवं 02 अराजपत्रित रेलकर्मियों को समापक राषि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र तथा गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।