गोरखपुर, 24 फरवरी, 2024ः भारत सरकार के विजन ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, गोरखपुर की छात्रायें 24 फरवरी, 2024 को ‘2047 का विकसित भारत की विकसित रेल‘ विषय पर आकाशवानी, गोरखपुर में एक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। जिसमें शांभवी विश्वकर्मा, प्रियांशी गुप्ता, तन्मयी मिश्रा, प्रिया यादव, अंजली शर्मा, मानसी मिश्रा, गौरी गुप्ता एवं शाहिना खातुन ने कविता पाठ, संस्मरण एवं वाक्य कौशल जैसी विविध विधाओं में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।इन विद्यार्थियों के इस उपलब्धियों पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 बीर जी श्रीवास्तव ने बधाई एवं शुभकामनाए दी।
एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, गोरखपुर की छात्रायें विकसित भारत की विकसित रेल‘ विषय पर आकाशवानी, गोरखपुर में एक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी
