अलीगढ़ 27 अक्टूबर फैसल खान।थाना देहली गेट क्षेत्र के उस्मान पाड़ा गोल्डन लॉज में आज कांग्रेस का एक स्वागत समारोह जलील अहमद खान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समारोह में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह नगर अध्यक्ष नावेद खान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रूही जुबेर कांग्रेस की नेता शीतल शर्मा और अकील कुरैशी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अतीक सहर ने किया और कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर मारूफ गायक अतीक सहर ने अपनी मधुर आवाज में एक ग़ज़ल गाकर की क्षेत्रीय लोगों ने कांग्रेस के तमाम नेताओं का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया उसके बाद नगर अध्यक्ष नावेद खान ने शानू, तनवीर,बबलू,हबीब,इकबाल,नाजिम,हसीन,फैसल,हसन,गुलाम रसूल,समीर(पम्मी), मौहम्मद रफी,गुड्डू जावेद, आकिब, असद,रफी खान,अजीम मिस्त्री,शाहिद खान, शाज़ेब खान, मुदस्सिर,जावेद अंसारी फ़ेलेक्स वाले,शादाब खान,सलमान खान आदि को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने कहा कि हमें एक होकर रहना है हम सबको एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है और कांग्रेस को सपोर्ट करना है कांग्रेस को ही वोट देना है तभी कांग्रेस की दोबारा से सरकार आएगी और इस देश में खुशहाली भी आएगी नगर अध्यक्ष नावेद खान ने कहा कि मैं तन मन धन से आप सबके साथ सदैव खड़ा रहूंगा अगर आधी रात को भी मेरी जरूरत पड़े तो सदा आपके साथ खड़ा मिलूंगा आप लोग मुझे पुकारे मैं हमेशा आपके साथ हूं और आपके साथ ही रहूंगा आपकी हर लड़ाई को मैं लड़ने को तैयार हूं आखिर में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद कहा और कहा कि आप लोगों ने जो आयोजन की शुरुआत की है यह हर मोहल्ले में ऐसा ही होना चाहिए जब ही कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा