रांची: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेसीआई रांची ने रामनवमी के उपलक्ष्य पर तरबूज़, शरबत, चिप्स एवं आइसक्रीम का वितरण किया। दिन की सुरुआत महावीर चौक पर झंडा पूजन कर किया उसके पश्चात दिन से ही सर्जना चौक के समीप कैंप में राम भक्तो के बीच ताज़ा तरबूज़, शरबत, चिप्स एवं आइसक्रीम का वितरण किया। हजारों की संख्यां में मौजुद सभी राम भक्तो का स्वागत किया गया। समय समय पर जय श्री राम के नारों से महूल बनते ही दिख रहा था। संस्था के सदस्य,महिलाएं एवं बच्चो की मौजूदगी में सभी झांकियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य जालान, सुमित केडिया, पीयूष सरावगी एवं रजत साबु ने किया। राम भक्तों के सेवा के लिए जेसीआई राँची की ऐम्ब्युलन्स भी सेवा में रखी गयी थी ।मौके पर जेसीआई राँची के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनीष रामसिसरिया, अमित खोवाल, नीरज पोद्दार, नवीन गरोड़िया, संजय शर्मा आदि मौजुद थे.
