हाथरस 29 जनवरी आरिफ खान केयर टेकर कल्याण सिंह ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर, सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी। फिलहाल तबीयत में सुधार है। आगरा रोड स्थित मातृ छाया केंद्र में 25 बच्चे बीमार पड़ गए। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल लाया गया। बच्चों को उपचार के बाद केंद्र पर भेज दिया गया। ये सर्दी, बुखार और जुकाम से पीड़ित थे। मातृ छाया केंद्र में अनाथ बच्चों को निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है। मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव से केंद्र के कुछ बच्चे पिछले कई दिन से बीमार चल रहे थे। इन बच्चों को दवा दी जा रही थी। दोपहर को विद्यालय के करीब 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख केंद्र के केयर टेकर तत्काल बच्चों को बागला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां सीएमएस ने बच्चों के अलग से पर्चे बनवाए। इन बच्चों को अलग से उपचार उपलब्ध कराया गया। चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ दवाएं दी गई। इसके बाद बच्चों को केंद्र भेज दिया गया। केयर टेकर कल्याण सिंह ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर, सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी। फिलहाल तबीयत में सुधार है। सीएमएस सूर्य प्रकाश ने बताया कि बच्चे आए थे , सभी को दवा दे दी गई है।
वायरल का प्रकोप, मातृ छाया केंद्र के 25 बच्चे बीमार, दी गई दवाएं
