आम आदमी पार्टी को पंजाब में झटका लगा है. यहां की खरड़ विधानसभा सीट से विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए दी है. उन्होंने अनमोल गगन मान ने पोस्ट में लिखा, मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. अनमोल गगन मान एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पंजाब सरकार में मंत्री और पंजाबी गायिका हैं. अनमोल गगन मान ने आम आदमी पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. साल 2022 के चुनाव में वह पहली बार खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आईं थीं. पहले वह मान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रही हैं. उस दौरान उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग का कार्यभार संभाला था, लेकिन मान सरकार ने 23 सितंबर, 2024 को उन्हें कैबिनेट पद से हटा दिया था. सीएम मान ने उस समय 4 मंत्रियों को पद से हटाया था. राजनीति में आने से पहले एक पंजाबी सिंगर थीं. अनमोल गगन मान का जन्म 1990 में मानसा में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. इसके बाद उन्होंने पहले मॉडलिंग और फिर सिंगिंग में अपना करियर बनाया. पिछले साल जून में उन्होंने एडवोकेट शाहबाज सोही से शादी की थी. एक दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रंजीत सिंह गिल ने अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था. अनमोल गगन मान ने 15 जुलाई को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. उनके अचानक पार्टी छोड़ने के फैसले ने राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी है.
