गोरखपुर 07 जनवरी, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा़ संघ के तत्त्वावधान में रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरखपुर में 07 जनवरी, 2024 को महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एकादश एवं अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एकादश के बीच खेले गये एक मैत्री मैच में अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एकादश ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एकादश को 32 रनों से हराकर मैच जीत लिया। इसके पूर्व, मैच की मुख्य अतिथि एवं कप्तान महाप्रबन्धक एकादश सुश्री सौम्या माथुर, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बल्लेबाजी कर मैच का शुभारम्भ किया।
महाप्रबन्धक एकादश के कप्तान सुश्री सौम्या माथुर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 151 रन बनायें। जिसमें बलराम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेदों में 03 चौकों के मदद से शानदार 56 रन बनाकर नबाद रहे। डा़ फहीम ने 13 गेंदो में तीन चौके की मदद से 19, जे. एस. लाकड़ा ने 18, एस.पी. सिह ने 12, आलोक सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। महाप्रबंधक एकादश की ओर से गेदबाजी करते हुए डी. के. खरे एवं पंकज कुमार सिंह ने 1-1 विकेट तथा दीपक ने 02 विकेट प्राप्त किया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाप्रबंधक एकादश ने 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। महाप्रबंधक एकादश की ओर से दीपक ने 26 गेंदो में 02 चौके की मदद से 32, डी. के. खरे ने 29 गेंदों 01 चौके की मदद से 23, बी.एस. दोहरे ने 10 गेंदों में 12, आशीष भाटिया ने 10 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपर महाप्रबन्धक एकादश की तरफ से सधी हुई गेंदबाजी करते हुए एस.पी. सिंह एवं आलोक सिंह ने 02-02, जे.एस. लाकड़ा एवं बलराम ने 01-01 विकेट हासिल किये। अपर महाप्रबन्धक एकादश के कप्तान श्री दिनेश कुमार सिंह ने शानदार क्षेत्ररक्षण किया।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने विजेता एवं उपजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यतिगत पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।