गोरखपुर 03 नवम्बर, 2024: भारतीय रेल पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अंतिम दिन 03 नवम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि के मुख्य आतिथ्य में गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन परिसर में सतर्कता विभाग द्वारा रेल कर्मियों एवं यात्रियों को जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता के दौरान लिए गये सत्यनिष्ठा की शपथ को हमे अपने जीवन में हमेशा लागू करना चाहिए। सत्यनिष्ठा में व्यक्ति की ईमानदारी, सम्मान और निष्ठा शामिल है, यह व्यक्ति की निजी विशेषता को दिखाता है। उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सतर्कता विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की सराहना की।
इस अवसर पूर्वाेत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स संगठन द्वारा सत्यनिष्ठा विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं का उजागर किया गया, जिसका सभी ने प्रशंसा की। इस दौरान यात्रियों को पम्प्लेट वितरित कर भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया गया।
वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक ने नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाली सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 29 अक्टूबर, 2024 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में मुख्यालय के कर्मचारियो एवं उनके परिवारजनों के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर हुए ऑन लाइन ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग श्री अजय कुमार सिह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/भंडार श्री अंकित सक्सेना, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/लेखा श्री जे. ए. वैंडिन, स्टेशन निदेशक श्री जे.पी. सिह, स्टेशन प्रबन्धक श्री संजय शर्मा, सतर्कता विभाग के अधिकारी, निरीक्षक एवं कर्मचारी तथा यात्री उपस्थित थे।