ePaper

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, रक्षा-व्यापार से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत और यूके के संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चर्चा की. इस दौरान ब्रिटेन फॉरेन मिनिस्टर डेविड कैमरन से भी रक्षामंत्री ने मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने भारत-ब्रिटेन की मुलाकात की जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए दी. इसके अलावा ब्रिटेन के भारतीय प्रवासियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और पारंपरिक नृत्यों के साथ राजनाथ सिंह का स्वागत किया. ऋषि सुनक और डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शॉप्स के साथ एक बैठक की सह अध्यक्षता की. सम्मेलन में यूके रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल, रक्षा उद्योह के कई सीईओ और भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कई प्रमुख रक्षा कंपनियां जैसे- जीई वर्नोवा, लियोनार्डो एसपीए, बीएई सिस्टम्स, जेम्स फिशर डिफेंस, मार्टिन-बेकर एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड, थेल्स यूके, अल्ट्रा-मैरीटाइम रोल्स-रॉयस, एसएएबी यूके, एडीएस ग्रुप और एमबीडीए यूके भी शामिल हुए. बैठक में ब्रिटेन के रक्षा खरीद राज्य मंत्री जेम्स कार्टिल्ज ने भी शिरकत की. इस मुलाकात में रक्षा और आर्थिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर विचार किया गया. भारत और यूके मिलकर शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम पर आधारित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर महान काम कर सकते हैं. राजनाथ सिंह ने लंदन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफोर्म पर यूपीआई का इस्तेमाल करने वाला भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक करीब 130 लाख करोड़ का लेन देन किया है. भारत के अलावा किसी भी दूसरे देश में 20 करोड़ इंटरनेट यूजर्स नहीं हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री ने चीन के प्रमुख अखबार का हवाला देते हुए कहा कि हाल ही में प्रकाशित एक आर्टिकल में भारत की आर्थिक और राजनीतिक बदलाओं की बात की गई, जिसमें भारत की अर्थव्यस्था राजनीतिक ताकत बनी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन के संबंध को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

Instagram
WhatsApp