गोरखपुर 31 जनवरी, 2024: महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ सुश्री सौम्या माथुर ने 31 जनवरी,2024 को महाप्रबन्धक कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । विलक्षण प्रतिभा की धनी बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्षन कर देष के साथ ही रेल को गौरवान्वित किया है। आदित्या यादव के शानदार प्रदर्षन को देखते हुये राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 26 जनवरी,2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया । रेल परिवार की बेटी आदित्या यादव ने ब्राजील में 10 से 25 जुलाई,2023 तक आयोजित तृतीय वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैम्पियनषिप एवं 6वीं वर्ल्ड डेफ चैम्पियनषिप के सीनियर टीम एवं सीनियर डबल्स इवेंट में स्वर्ण, सीनियर सिंगल, जूनियर सिंगल एवं जूनियर डबल्स में रजत पदक प्राप्त किया था। आदित्या यादव ने 01 से 15 मई,2022 तक ब्राजील में आयोजित 24वें डेफ ओलम्पिक के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त आदित्या यादव ने 14 से 20 सितम्बर,2022 तक थाईलैंड में आयोजित द्वितीय एषिया पैसिफिक यूथ बैडमिंटन चैम्पियनषिप एवं 6वीं एषिया पैसिफिक डेफ बैडमिंटन चैम्पियनषिप में शानदार प्रदर्षन करते हुये 02 स्वर्ण, 01 रजत तथा 02 कांस्य पदक प्राप्त किया । आदित्या यादव की इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्री श्रीष चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह एवं नरसा से जुड़े हुये अन्य पदाधिकारी तथा खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शुभकामनायें दीं।
महाप्रबन्धक कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को प्रषंसा पत्र प्रदान किया
