16 से 19 अक्टूबर को तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तमिलनाडु टीम विजेता बनी एवम मेजबान बिहार टीम उपविजेता बनी तृतीय स्थान एवम तृतीय स्थान महाराष्ट्र को प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में तमिलनाडु टीम विजय हुई द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान मध्य प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ,वही तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में तमिलनाडु में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश की टीम को प्राप्त हुआ वही तृतीय स्थान महाराष्ट्र टीम को प्राप्त हुआ। बिहार टारगेटबॉल संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि उपनिदेशक सह क्रीड़ा कार्यपाल बिहार सरकार राजेंद्र कुमार, आयोजन चेयरमैन मनीष कुमार, जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, सनशाइन प्रेप हाई स्कूल के प्रतिनिधि आर के मधूप, आयोजन अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि अनीश शाही, जैतपुर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज कंठ, गौतम मोटर्स के निदेशक पंकज कुमार, वैशाली इंटीट्यूट नर्सिंग के निदेशक अमित कुमार, प्रो अजय प्रो बी के यादव रागनी ठाकुर अभिषेक अभिमन्यु ने उपविजेता खिलाड़ी को पुरस्कार वितरण किया। सभी रेफरी एवम सभी राज्य के सचिव को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
Related Posts
निर्देशक कुमार विजय की सस्पेंस थ्रिलर भोजपुरी फ़िल्म अब का होई मार्च में होगी रिलीज़ .!
सौम्या फिल्म्स हाउस के बैनर तले बनी एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म अब का होई अगले महीने मार्च में रिलीज करने…
जब नंदकिशोर यादव बोले- पकड़कर बैठाइएगा. तेजस्वी यादव ने स्पीकर के छू लिए पैर
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए। उनके निर्नाचन के पूर्व…
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली, 05 जनवरी ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान…