अलीगढ़ 8 जून मनीषा।लॉर्ड बुद्धा एजूकेशनल सोसायटी पीपल नगला अलीगढ़ के जिला कोषाध्यक्ष श्रद्धेय राजेश कुमार निगम के पूज्य पिता जी दीपचन्द जी का परिनिर्वाण हो गया है ।जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डोरी नगर अलीगढ़ में भिक्खु धम्मशील जी ने बुद्ध परंपरा से किया गया। उनकी अंतिम यात्रा पंचशील के झंडे और बुद्धम शरणम गच्छामि तथा जय भीम के उदघोष के साथ निकाली गईं जिसमे हजारों की संख्या में उपासक उपासकाओ ने अपनी सहभागिता निभाई तथा।राजेश कुमार निगम ने अपने परिवार के साथ मृत्यु भोज न करने का संकल्प लिया तथा उपस्थित लोगों को भी मृत्यु भोज न करने का संकल्प दिलाया साथ ही साथ अन्य प्रकार की सामाजिक कुरुतियों से दूर रहने का आव्हान किया।अन्तिम यात्रा में मुख्य रुप मे श्रद्धेय कैलाश कुमार, एड. दिनेश कुमार गौतम, यशवीर सिंह, सुनील गौतम, रनजीत सिंह बौद्ध, दीपक कुमार गौतम, तेजसिंह गाँधी, राहुल कुमार, ऊषवा जी, संतोष नॉटियाल, कौशल कुमार, मोनू कांत पार्षद, राजू पंथ, बबली गौतम, काजल गौतमी, मंजू गौतम आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीति का किया बहिष्कार।
