मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,07जनवरी:भाजपा जिला इकाई द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय में संगठन महापर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं संगठन चुनाव प्रभारी आशुतोष शंकर सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह ने सामूहिक रूप से पंडित दिन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम को शुभारंभ किया । भाजपा जिला कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित संगठन पर्व समारोह में पूरी प्रक्रिया के तहत सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल समिति, जिला कोर कमेटी, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, निवर्तमान जिला एवं मंडल अध्यक्ष के मौजूदगी में सर्वसम्मति से संगठन चुनाव अधिकारी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह के द्वारा संगठन पर्व चुनाव के तहत जिला अध्यक्ष के लिए धर्मेन्द्र तिवारी के नाम का निर्विरोध उन्हें पुनः पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया गया । वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर धर्मेन्द्र तिवारी को बधाई दी । बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि धर्मेन्द्र तिवारी का पिछला कार्यकाल काफी शानदार व उपलब्धियों से भरा हुआ रहा। उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें दुबारा जिला अध्यक्ष के महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी दी है। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के कुशल नेतृत्व में पार्टी नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और कार्यकर्ता संगठन के रीढ हैं। 2025 के विधानसभा में एनडीए द्वारा 225 सीट जीतने का संकल्प लिया गया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से 2025 की लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में लग जाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही एनडीए ने 225 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है