रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयरबेस जा सकते हैं. शुक्रवार और शनिवार को उनका ये दौरा हो सकता है. रक्षा मंत्री इस दौरान जवानों से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे और मजबूत किए गए सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता की जांच करेंगे. सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन के जरिए भुज को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, सुरक्षाबलों ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के लगातार हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. लगातार नापाक हरकतें के बाद पाकिस्तान ने शांति की भीख मांगी, जिससे भारत ने शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया. भुज रुद्र माता वायु सेना स्टेशन भुज में स्थित भारतीय वायु सेना का एक प्रमुख प्रतिष्ठान है. यह स्टेशन नागरिक भुज हवाई अड्डे के साथ अपना रनवे साझा करता है और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के अधीन कार्य करता है. भुज वायु सेना स्टेशन, जिसमें 27 विंग है, भारत-पाकिस्तान सीमा से निकटता के कारण हवाई रक्षा और निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है. इससे पहले पीएम मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने वायु सेना के जवानों से बातचीत की. उन्होंने इस मुलाकात के बाद एक्स पर कहा कि सशस्त्र बलों ने हमारे देश के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए भारत सदा उनके प्रति आभारी रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा. मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हुई. इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह-सात मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. आदमपुर एयरबेस देश का दूसरा सबसे बड़ा वायु सेना केंद्र है.
