ePaper

राज्य कौंसिल की बैठक महाप्रबन्धक सभाकक्ष में सम्पन्न

गोरखपुर, 25 मई, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय, गोरखपुर द्वारा 25 मई, 2024 को “राज्य कौंसिल की बैठक” महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में संस्था के अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राज्य आयुक्त एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/प्रोजेक्ट श्री बी.एस. दोहरे के प्रस्ताव पर अध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष के पद पर मुख्य संचार इंजीनियर श्री ज्ञान प्रकाश, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री अवधेश कुमार, मुख्य लोकोमोटिव इंजीनियर श्री अनुराग कुमार गुप्ता, मुख्य ट्रैक इंजीनियर श्री सुनील कुमार गुप्ता, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. श्री विजय कुमार एवं चिकित्सा निदेशक डॉ० ए.ए. खान को नामित किया गया।उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारी सदस्यों को मुख्य राज्य आयुक्त श्री बी.एस. दोहरे ने स्कार्फ पहनाकर एवं माल्यार्पण कर बैठक में उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया।बैठक समापन के पूर्व, अध्यक्ष ने नये मुख्य राज्य आयुक्त के पद हेतु मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/नियोजन श्री राजेश अवस्थी को नामित किया।संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह ने कौंसिल की बैठक में उपस्थित समस्त राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड संगठन ने राष्ट्रीय एवं भारतीय रेल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से अपनी गरिमा सर्वोच्च बनाई हुई है, उसके लिये संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सामाजिक बुराइयों को दूर करने एवं राष्ट्रीय एकता व समाज सेवा के प्रति चलाये जा रहे योजनाओं को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
बैठक में वर्तमान वर्ष एवं आगामी वर्ष के कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ ही साथ सभी जिला संघों के प्रशिक्षण केन्द्रों पर समय-समय पर स्काउट-गाइड गतिविधियों का आयोजन करने पर जोर दिया गया।बैठक का संचालन करते हुये राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री रंजीत कुमार शर्मा एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री अनुज रंजन ने विगत वर्ष एवं गत वर्ष की राज्य कि उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा वार्षिक कार्यक्रम, आय-व्यय का लेखा-जोखा एवं प्रस्तावित बजट की रूपरेखा प्रस्तुत किया। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक श्रीवास्तव महर्षि द्वारा बैठक मे भाग लेने वाले समस्त पदाधिकारियो का स्वागत किया गया एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना श्री धर्मेश कुमार खरे ने बैठक मे उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में राज्य आयुक्ट (स्काउट) एवं मुख्य इंजीनियर/टी.एम.सी. श्री संजय यादव तथा राज्य एवं जिला पदाधिकारी श्री गिरीश कुमार सिंह, श्री दिलीप कुमार, श्री अनिमेष वर्मा, श्री दीपेन्द्र किशोर सिन्हा, श्रीमती सविता पाण्डेय इत्यादि सदस्यों ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाया।
Instagram
WhatsApp