संसद के मॉनसून सत्र आज चौथा दिन है. संसद में बहस जारी है. गुरुवार को लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने जमकर हल्ला काटा. बिहार में एसआईआर (SIR) के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने आवाज उठाई है. इसके बाद सत्र को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को हल्ला करने लगे. कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा. उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा कि ये आपके संस्कार नहीं हैं. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट तक चल पाई. इसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. इस दौरान राज्यसभा की कार्यवाही मात्र 1:45 मिनट तक चल सकी. बीते तीन दिनों में संसद के अंदर किसी तरह का काम नहीं हो पाया है. आज संसद में कुछ काम हो पाएगा या नहीं यह संसद में बहस के दौरान हालात पर निर्भर होगा. आज लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होने की बात कही गई है. विपक्ष ने इस बात पर पहले ही जोर दिया था कि इस पर सरकार अपना पक्ष रखे. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान, पहलगाम आतंकी हमले सहित कई मामलों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास होगा. वहीं इस सत्र में मोदी सरकार आठ नए बिल को पेश करने वाली है. सबसे पहला है, मणिपुर जीएसडी (संशोधन) बिल 2025- मणिपुर के GST ढांचे में संशोधन को लेकर है यह बिल. टैक्सेशन एक्ट (संशोधन) बिल 2025 में कर कानूनों में सुधार. पब्लिक ट्रस्ट (संशोधन) बिल 2025– बिजनेस रूल्स को आसान बनाने के लिए है बिल. आईआईएम (संशोधन) बिल 2025– IIM गुवाहाटी को सूची में शामिल करने के लिए है यह विधेयक. नेशनल एंटी डोपिंग (संशोधन) बिल 2025 – डोपिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने के लिए बिल पेश किया जाएगा. नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 – खेल संघों के लिए मानक स्थापित करने के लिए बिल होगा पेश. माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2025 – माइनिंग सेक्टर में सुधार के लिए के लिए बिल. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) बिल 2025 – भू-वैज्ञानिक स्थलों के संरक्षण के लिए बिल शामिल हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने बिहार में SIR मामले पर सदन में जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद सदन को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
