हाथरस 23 अप्रैल आरिफ खान। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग जगहों से 9 अभियुक्तों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम सलमान पुत्र हनीफ निवासी मौ0 व्यापारियान कस्वा व थाना सादाबाद, वसीम पुत्र यूनिस अली निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्वा व थाना सादाबाद, गुलफाम पुत्र निजाम निवासी मौ0 व्यापारियान कस्वा व थाना सादाबाद, फहीम पुत्र नकीम कुरैशी निवासी मौ0 व्यापारियान कस्वा व थाना सादाबाद, राजकुमार गिरी पुत्र सरदार सिंह निवासी मो0 चावडवाला कस्वा व थाना सादाबाद, टिंकू पुत्र सूरजपाल निवासी मो0 चावडवाला कस्वा व थाना सादाबाद , रमेशचन्द्र पुत्र बिट्टी राय निवासी मो चावडवाला कस्वा व थाना सादाबा, रविकान्त पुत्र मोहनलाल निवासी कश्यप नगर कस्वा व थाना सादाबाद, कन्हैयालाल पुत्र रामप्रकाश निवासी कश्यपनगर कस्वा व थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से 2,500/- रूपये नगद व पत्ता ताश बरामद हुए है ।अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश सिंह थाना सादाबाद मय टीम जनपद हाथरस है।
सादाबाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार
