अलीगढ़, 4 जुलाईः मनीषा।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉ. जवेरिया शब्बीर ने पल्मोनरी मेडिसिन, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन के लिए आईएनआईएण्डएसएस जुलाई 2024 परीक्षा में 20वीं रैंक प्राप्त की है। उन्हें एम्स पटना में प्रतिष्ठित डीएम कोर्स के लिए चयनित किया गया है।विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने डा. जवेरिया की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अन्य स्नातकोत्तर छात्रों को डीएम परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधियों में विभाग की निरंतर उत्कृष्टता पर भी प्रकाश डाला।
सीनियर रेजिडेंट ने आईएनआईएण्डएसएस परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की
