ePaper

पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का “जन्मदिवस” प्रतिवर्ष की तरह “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया गया

अलीगढ़ 5 सितम्बर रजनी रावत।
देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का “जन्मदिवस” प्रतिवर्ष “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है I इसी क्रम में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक कांग्रेसजनों के साथ अनूपशहर स्थित मदर टेरेसा चैरिटी आश्रम व विक्हस खंड खैर के अंतर्गत प्राथमिक विधालय अन्डला के शक्षकों को शौल उढ़ाकर तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया I शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक मज़बूत नीव होती है जिसपर छात्र छात्राएं प्राथमिक शिक्षा के बूते आगे उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं I इसीलिए प्राथमिक शिक्षकों के ऊपर छात्र छात्रों को उच्च संस्कार वान बनाकर शिक्षा की ओर प्रेरित करने की महती ज़िम्मेदारी होती है इसीलिए प्राथमिक शिक्षक अपने योगदान के लिए सम्मान के पात्र होते हैं और उनको सम्मानित करना ही स्वर्गीय डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है I कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व महान समाजसेविका मदर टेरेसा की प्रतिमा पर विवेक बंसल ने माल्यार्पण किया उसके उपरान्त अन्डला में स्व० पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र माल्यार्पण करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया I शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सिस्टर सिथा, प्रधानाचारिका राधा गुप्ता, बलजीत कौर, रवि शंकर, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, आदि थे I इस अवसर पर सामाजिक लोगोंव कांग्रेसजनों में कामेश शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नवेद खान, चौधर वेद्वीर सिंह, वीरेंद्र चौधरी, चंद्रप्रकाश गोयल, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, शाहिद खान, जितेन्द्र कुमार तोशी, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, ललित चौधरी, अमजद हुसैन, अशहर शबाब, नबी अहमद, आमिर मुन्तजिर, मोहम्मद सलीम टेलर, नादिर खान, वसीम मलिक, मोहम्मद दिलशाद, हबीब मालिक, शादाब फज़ल, मोहम्मद सलमान, हिमांशु अग्रवाल, इरफ़ान खान, मोहम्मद शादाब आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे I
Instagram
WhatsApp