ePaper

threat in rbi, case filed रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर मिली धमकी, मामला दर्ज

मुंबई, 17 नवंबर 

मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार को धमकी भरा फोन मिलने के बाद पुलिस एलर्ट हो गई है। रिजर्व ऑफ इंडिया की सुरक्षा रक्षक की तरफ से इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एमआरए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को अज्ञात व्यक्ति ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है, पीछे का रास्ता बंद कर दीजिए, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इसके बाद फोन करने वाले ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। फोन कॉल के बाद बैंक के सुरक्षा रक्षक ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Instagram
WhatsApp