ePaper

थाने से मात्र 50 कदम की दूरी पर दैनिक धार न्यूज़ कार्यालय से लेंटर की 60 प्लेट हुई चोरी

अलीगढ़ 12 सितम्बर: सदफ खान।

थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड के सामने दैनिक धार न्यूज़ कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें लेटर पढ़ना था उसके लिए ठेकेदार ने लेटर के लिए प्लेट मंगाई गई थी धार न्यूज़ के उप संपादक सुरेंद्र यादव ने बताया कि कल लेटर के लिए जो प्लेट आई थी वह रात को हम छोड़कर चले गए थे और सुबह जब जाकर देखा तो प्लेट नही मिली हम ने आसपास सब से जानकारी ली मगर पता नही चला जिसकी सूचना हमने थाना बन्ना देवी में लिखित रूप में दे दी है लेटर के लिए जो प्लेट मंगाई गई थी उसमें से  कल रात अचानक 60 प्लेट चोरी हो गई मिली जानकारी के अनुसार यह जो कार्यालय का निर्माण चल रहा है यह थाना बन्ना देवी से लगभग 50 कदम की दूरी पर है और थाने से इतना नजदीक होते हुए भी यहां से लेटर की  60 प्लेट चोरी हो गई जब कोई लेटर की प्लेट हल्की-फुल्की नहीं होती तो जाहिर सी बात है कि वह किसी वाहन द्वारा ही चोरी की गई होगी तो आगे थाना बन्ना देवी पुलिस जो रात में गस्त  करती है वह इस समय कहां चली गई थी जब चोर लेंटर की 60 प्लेट चोरी कर रहे थे  कौन होगा जिम्मेदार इसका कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी इस घटना से पता चलता है कि चोरों के कितने हौसले बुलंद है जिनको थाने का भी खौफ नहीं है

Instagram
WhatsApp