गोरखपुर, 12 सितम्बर, 2024: ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत एन.ई. रेलवे गल्र्स इंटर काॅलेज, गोरखपुर में 11 से 12 सितम्बर, 2024 तक दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ० संजीव शुक्ला, डाॅ० सुमित पासवान एवं डाॅ० सृष्टि की देखरेख में किया गया।
स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना ने किया। शिविर में प्रथम दिन जूनियर वर्ग तथा दूसरे दिन सीनियर वर्ग की छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। चिकित्सीय परीक्षण में छात्राओं के वजन, लम्बाई, आँख, नाक, कान, गला आदि की जांच की गई तथा उन्हें व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं महिला सम्बन्धी होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया तथा रोकथाम हेत उपाय बताया गया। डाॅ० संजीव शुक्ला ने छात्राओं को दांत की साफ-सफाई के साथ खाना खाने बाद ब्रश करने की सलाह दी। डाॅ० सृष्टि ने छात्राओं को हरी सब्जियां तथा पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी तथा फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। चिकित्सकों की टीम द्वारा दिये गये टिप्स एवं सुझावों को छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना तथा उसे अपने दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करने के प्रति सहमति जताई।
चिकित्सकों द्वारा बालिकाओं को सदैव नाखून छोटे एवं साफ रखने, गंदे हाथों से आँख को न छूने, बाहर से आने के पश्चात अपने हाथों को साबुन इत्यादि से अच्छे से धोने, रात को सोने के पहले ब्रश करने, हरी सब्जियां एवं मौसमी फलों का सेवन करने, फास्ट फूड से दूर रहने, नियमित व्यायाम, योगा एवं प्राणायाम करने तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं हाइजीन इत्यादि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
शिविर की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना ने चिकित्सीय परीक्षण टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस प्रकार के स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, विद्यालय में समय-समय पर होते रहने से विद्यालय की छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति नवीनतम जानकारी प्राप्त होती है, जिससे वह किसी भी गम्भीर बीमारी के प्रति सचेत रहते हैं।