फिरोजाबाद 20 सितंबर मुशाहिद अली हाशमी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधाकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा वटेश्वर रोड मरघटी के पास कस्बा सिरसागंज पर चौकिंग के दौरान अभियुक्त करन उर्फ पुच्चा पुत्र लालू गिहार निवासी गिहार कालोनी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को मय चोरी की मोटरसाइकिल मु0अ0सं0 534/2024 धारा 303(2) वीएनएस थाना शिकोहाबाद व 4000/-रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 90/2024 धारा 331(4)/305 वीएनएस थाना नगला खंगर फिरोजाबाद के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी/वरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 413/2024 धारा 35(1)/106 वीएनएसएस, 317(2)/317(5) वीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल / रूपये सहित एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
