बदायूं 20 सितंबर अंकुर।दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य /उप निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण बदायूं द्वारा किया गया । टी एल एम प्रदर्शनी के प्रभारी डॉ अमित शर्मा द्वारा ब्लॉक / नगर व माध्यमिक शिक्षा , प्राथमिक शिक्षा , जूनियर स्तर, के जी बी वी की ओर से अलग अलग व्यवस्था किया गया । समेकित शिक्षा बदायूं की ओर से राजेश मौर्य ने बताया कि दिव्यांग बच्चों हेतु शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर दिव्यांग बच्चों को कैसे सिखाया जाय ,कैसे आसानी से सीखना हो , संदीप कुमार राय ने बताया की सीखा ज्ञान टिकाऊ रहने के लिए , गणित शिक्षण , भाषा शिक्षण , होम बेस के बच्चों को कैसे दैनिक गतिविधि को सीखया जाय ।, रज्जन सिंह ने फलेश कार्ड , ,कहानी चित्र , 3डी चार्ट का उपयोग , गद्य अथवा पद्य को शिक्षण पूर्व अनुकूलित करने की विधा और बच्चों के साथ टी एल एम को बहुउपयोगी कैसे बनाये की जानकारी दिए। विपिन कुमार मिश्र ने दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल पूर्व भाषा विकास , ब्रेल लिपि , मैग्नीफायर , टाईप्स , जीप अनजिप , ब्रेल लेखन , को बताया। ,दुर्गेश प्रताप सिंह ने अनन्त पथ , साउंड बाल , केन का उपयोग , स्टाल पर प्राचार्य गिरजेश कुमार चौधरी ,प्रवक्ता डॉ अमित शर्मा ने स्टाल का अवलोकन कर कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ -साथ सामान्य बच्चे के लिए शिक्षण सामग्री बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य ने सराहनीय कार्य के लिए समेकित शिक्षा को बेस्ट स्टाल के लिए विशेष शिक्षकों को शील्ड और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किए।इस अवसर पर विशेष शिक्षक रज्जन सिंह , राजेश कुमार मौर्य , संदीप कुमार राय ,दुर्गेश प्रताप सिंह स्टाल पर उपस्थित रहकर टी एल एम का उपयोग बताये ।
Related Posts
वक्फ बोर्ड मामले में अमानतुल्लाह को जमानत,
दिल्ली के वक्फ बोर्ड मामले में आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले…
अब बिहार के आरा में चाय सुट्टा बार की लज़ीज़ चाय का मज़ा लीजिए
आरा : चाय सुट्टा बार, जो दुनिया भर में अपने अनोखे कॉन्सेप्ट, असली, लाजवाब और स्वादिष्ट चाय पीने के अनुभव…
रेल हादसा : बेपटरी हुई चारमीनार एक्सप्रेस, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, पांच लोग घायल
चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए है.…