ePaper

रांची विधानसभा से AIMIM उम्मीदवार महताब आलम को ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे उलेमा का समर्थन

झारखंड से अलग-अलग पार्टी के योग्य उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान

रांची : ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे ए उलेमा के केंद्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी ने प्रेस कांफ्रेंस झारखंड के पांच अलग-अलग विधानसभा में उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया. रांची विधानसभा से AIMIM के उम्मीदवार महताब आलम, बड़कागांव से मोहम्मद शमीम एआइएमआइएम,संतोष रजक कांके सीपीआई, लाल किशन नाथ सिमरिया लाल किशन नाथ सिमरिया, जयराम महतो डुमरी और बेरमो विधानसभा से ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे उलेमा नए समर्थन का ऐलान किया. इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर काजमी ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इन पांच उम्मीदवारों को वोट दे,झारखण्ड के चार करोड़ जनता के नाम उन्होंने ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि लोकसभा में आप हमारा साथ दे हम विधानसभा चुनाव में छह अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को विधानसभा में सीट देंगे. जबकि उन्होंने सिर्फ दो वर्तमान विधायकों को ही ही सीट दिया यह मुसलमान की लीडरशिप को गौण करने की कांग्रेस की एक गहरी साजिश है. सभी पार्टियों मुसलमान को राजनीति में खत्म करना चाहती है. इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक तौफ़ीक़ कादरी, आलोक सिंह ठाकुर, इम्तियाज़ आलम और बच्चा बाबू समेत कई लोग मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp