गोरखपुर, 21 अक्टूबर, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे के तत्त्वावधान में 21 से 24 अक्टूबर, 2024 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 31वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने किया। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, मध्य रेलवे, पष्चिम रेलवे, पष्चिम मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे एवं रेलवे सुरक्षा विषेष बल की कुल 09 टीमों ने भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पूर्वोत्तर रेलवे एवं रेलवे सुरक्षा विषेष बल के मध्य खेला गया, जिसे पूर्वोत्तर रेलवे ने 52-29 अंकों से पराजित कर मैच जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर रामाश्रय, अजीत, दीपक, सुनिल ने शानदार खेल का प्रदर्षन किया।
आज खेले गये अन्य मैच में उत्तर रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 49-38 तथा दक्षिण रेलवे ने पष्चिम मध्य रेलवे को 46-08 से हराया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिये रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे को बधाई दी। श्री सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आरम्भ वर्ष 1989 में चेन्नई में हुई थी। वर्ष 2022 में ये प्रतियोगिता में गोरखपुर में हुई थी, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे विजेता रहा। अपर महाप्रबन्धक ने कहा कि प्रतियोगिता के उपरान्त रेलवे सुरक्षा बल की चयनित बास्केटबाॅल टीम अखिल भारतीय पुलिस खेल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में नये आयाम स्थापित करेगी। बाहर से आए हुए खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल भावना से अपना शानदार प्रदर्षन करेंगे।स्वागत सम्बोधन के साथ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे श्री तारिक अहमद ने कहा कि प्रतियोगिता में टीमों को दो पूलों में बाॅटा गया है और आरम्भिक मैच लीग आधार पर खेले जायेगे एवं प्रतियोगिता में सेमीफाइनल एवं फाइल सहित कुल 20 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता को पारदर्षी बनाये रखने के लिये बास्केटबाॅल संघ, गोरखपुर एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के रेफरी को निर्णायक मंडल के लिये आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता के उपरान्त रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल की टीम अखिल भारतीय पुलिस खेल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्षन करेगी।
धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ श्री चन्द्र मोहन मिश्र ने किया।