ePaper

अमर क्लब गणेश पूजा हिनू की बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

अमर क्लब गणेश पूजा की बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

रांची 10

अमर क्लब गणेश पूजा हिनू का बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भव्य पंडाल एवं विद्युत सज्जा और भव्य मूर्ति बनाया जाएगा और चार दिन का भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। हिनू में गणपति पूजा पिछले 10 वर्षों से होता आ रहा है जिसमें यहां पर मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां पर बनने वाला भोग होता है जिसमें पहला दिन लड्डू का भोग लगाया जाता है। दूसरा दिन खीर का भोग लगाया जाता है तीसरा दिन खिचड़ी का भोग लगाया जाता है चौथा दिन महा भंडारा जिसमें पूरी सब्जी और तमाम तरह की मिठाइयां बंटी जाती है और पांचवा दिन भव्य विसर्जन एवं शोभा यात्रा निकाली जाती है। इस बैठक में यह सभी उपस्थित रहे विनय सिन्हा दीपू, शिवेश, संजय ,अमृत, भोला ,सोनू, गौरव ,विशाल ,संजीव, पपली संजीत ,कौशिक, राहुल , किसन, पल्लू, नितेश, अजीत, और तमाम सदस्य गण उपस्थित थें।

Instagram
WhatsApp